Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जबरदस्त विवाद

Hazaribagh News: जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जबरदस्त विवाद

Hazaribagh News: हजारीबाग जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जबरदस्त विवाद एक पक्ष के अनुसार दूसरे पक्ष ने उनके बने-बने घर को कल रात के अंधेरे में तोड़ दिया तथा पूरी बाउंड्री में लगी हुई ईटो की दीवार को भी गिरा दिया हजारीबाग मण्डई कलां मोहल्ला निवासी अक्लिमान खातून पति स्वर्गीय रमजान अली ने प्रेस मीडिया को अपनी आप बीती बताइ उन्होंने बताया कि कल रात्रि 12:30 उसी मोहल्ले के निवासी मोहम्मद शकील ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उनकी ज़मीन पर जेसीबी लगवा कर उनके घर की दीवार को गिरा दिया और छप्पर बंदी की किए हुए कैमरे को भी पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया प्राप्त सूचना के अनुसार वह घर जो तोड़ दिया गया अक्लिमान खातून के बेटे मोहम्मद खालिद हैं.

मोहम्मद खालिद ने बताया कि मोहम्मद शकील के साथ मनदीप पंचायत की भी मिली भगत है तथा उनके दूसरे बेटे को पंचायत में बुलाकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए भी दबाव बनाया गया मोहम्मद खालिद ने बताया की मोहम्मद शकील यह दावा करता है कि यह जमीन उनकी है जबकि जमीन के सारे दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है भुक्त भोगी का आरोप है की कई बार कानून को खबर दी गई खाने में रिपोर्ट लिखी गई लेकिन कानून इस मामले पर चुप्पी लगाए हुए हैं किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई जबकि सामने वालों के द्वारा कई बार उन पर उनके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी जा रहे हैं आइये सुनते हैं मोहम्मद खालिद और अक्लिमान खातून क्या कहते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular