Bishnugarh News: शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में नीतु कुमारी, संगीता कुमारी तथा तेजनारायण कुमार को पुस्तक, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं, अन्य 30 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में कक्षा एक एवं दो के कुल 72 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। मौके पर विप्रस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक चिंतामणि प्रसाद समेत सभी शिक्षकगण मौजूद थे।