Chatra News: भारत सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय विधायक चतरा विधानसभा क्षेत्र जनार्दन पासवान, माननीय विधायक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र उज्ज्वल दास, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत अन्य सभी संबंधित के साथ साथ कक्षा 9 से 12 की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बालिकाएं, कबड्डी, ताइक्वांडो, स्कैटिंग में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त की बालिकाएं एवं काफी संख्या में सेविका सहायिका, पोषण सखी, पंचायती राज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उपस्थित माननीय सदस्यों द्वारा उक्त कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, लिंग चयन लिंग आधारित हिंसा को पक्षपातपूर्ण व्यवहार की रोकथाम एवं शोषण से मुक्ति, बालिकाओं के अस्तित्व की रक्षा एवं सुरक्षा, बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार, शत प्रतिशत शिक्षा प्रदान करना है।
आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्तिपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” को लेकर शपथ लिया कि मैं, भारत का नागरिक, आज यह शपथ लेता / लेती हूं कि मैं लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगा/करूंगी। जिससे ये सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें, उन्हें समान प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले।मैं यह भी संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भर-पूर सहयोग दूंगा/दूंगी।मैं यह भी संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं अपने देश की महिलाओं एवं पुरुषों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश का प्रचार प्रसार करूंगा करूंगी। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने आयोजित सेल्फी अभियान में पहुंच बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटो खींचाई।