Bishnugarh News: दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राध्यापक समेत प्रशिक्षुओं ने नेताजी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी जी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके योगदानों को देश कभी भूल नहीं पाएगा।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर सह एनएसस कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी स्वर्णा मिश्र, बबली कुमारी, अशोक कुमार झा, शशिभूषण देव, राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार बर्मा, रंजीत कुमार, प्रवीण जायसवाल, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी, डॉ सतीशचंद यादव, जयपाल राणा, डॉ अम्बरीश दुबे, दिलीप पाठक, सीमा, छबिराम सिंह, अजीत कुमार, भुवनेश्वर कुमार महतो, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार, आजाद, नाजरा, सुनीता समेत कई प्रशिक्षु मौजूद थे।