Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत में संचालित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डपोक में बुधवार को उपमुखिया बलराज यादव ने विद्यालय के अध्यन्नरत प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के छात्र – छात्राओं के बीच स्कूल ड्रेस, जूता एवं स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान उपमुखिया बलराज यादव ने कहा कि स्कूलों में पोशाक वितरण करने का उद्देश्य छात्र – छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना है।
इसके अलावा, गरीब बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके, यह भी इस योजना का मकसद होता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार, छात्र – छात्राओं को किताबें, मध्याह्न भोजन और छात्रवृत्ति भी देती है। ताकि बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक की सकें। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भिखू दास, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार पासवान, उपाध्यक्ष महेंद भुइयां एवं शिक्षकों में रामनारायण यादव, बिरेंद्र कुमार यादव एवं इंद्रदेव यादव समेत दर्जनों छात्र – छात्राएं मौजूद थे।