- हंटरगंज बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन के साथ कार्यमुक्ति की अनुशंसा
- मनरेगा में अनियमितता बरतने वाले रोजगार सेवक पर प्रशासनिक कार्रवाई
चतरा/कान्हाचट्टी :- जिला प्रशासन कार्य के प्रति अनियमितता बरतने वाले एवं लापरवाह अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाए हुए है। हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें ग्राम पंचायत कोबना के रोजगार सेवक राकेश रंजन द्वारा मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितता और लापरवाही बरती गई है।
मुखिया और ग्रामीणों की शिकायत
ग्राम पंचायत कोबना के मुखिया एवं ग्रामीणों ने 15 फरवरी 2025 को मौखिक और लिखित शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम रोजगार सेवक पंचायत में उपस्थित नहीं रहते और मनमानी तथा लापरवाही से कार्य करते हैं। आरोप है कि योजनाओं में जानबूझकर अनियमितता बरती गई है, साथ ही फर्जी लेबर डिमांड और मजदूरी उपस्थिति दर्ज कर राशि गबन की गई।
ग्राम बहेरी में योजनाओं की जांच में मिली अनियमितता
- चन्द्रवती देवी के खेत में तालाब निर्माण: योजना की प्राक्कलित राशि ₹4,97,901/- थी। जांच में मशीन (जेसीबी) के उपयोग के प्रमाण मिले, जो मनरेगा अधिनियम का उल्लंघन है। रोजगार सेवक ने फर्जी तरीके से मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कर ₹2,33,920/- का गबन किया।
- दीपक सिंह के खेत में डोभा निर्माण: योजना की प्राक्कलित राशि ₹4,19,221/- थी, जबकि भुगतान राशि ₹2,99,642/- थी। जांच के अनुसार वास्तविक भुगतान केवल ₹1,41,716/- होना चाहिए था। योजना स्थल पर मजदूर नहीं मिले, जिससे फर्जी लेबर डिमांड और हाजिरी का पता चला।
- गिरजा सिंह के खेत में डोभा निर्माण: योजना की प्राक्कलित राशि ₹4,19,221/- थी, जबकि भुगतान राशि ₹2,64,860/- थी। जांच के अनुसार वास्तविक भुगतान ₹1,41,716/- होना चाहिए था। योजना स्थल पर मजदूर अनुपस्थित थे, जिससे फर्जी भुगतान का प्रमाण मिला।
राकेश रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
जांच में अनियमितता प्रमाणित होने पर हंटरगंज बीडीओ ने 16 फरवरी 2025 को हंटरगंज थाना में राकेश रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसका केस नंबर 34/2025 है।
जांच में सहयोग न करने का आरोप
17 फरवरी 2025 को कारण-पृच्छा पत्र जारी किया गया, लेकिन राकेश रंजन का मोबाइल स्विच ऑफ मिला और वे समीक्षात्मक बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहे। उन्होंने मांगे गए दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए।
कार्यमुक्ति की अनुशंसा
हंटरगंज बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने बताया कि राकेश रंजन द्वारा सरकारी राशि का गबन किया गया है। उन्हें 48 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद उनके कार्यमुक्ति की अनुशंसा जिला प्रशासन को भेजी गई है।
ग्राम पंचायत कोबना के मुखिया ने 1 मार्च 2025 को सूचित किया कि रोजगार सेवक की अनुपस्थिति के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अतः नए रोजगार सेवक की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है।