बरही। बरसोत दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सार्वजनिक बासंती दुर्गा पूजा समिति की बैठक मुखिया मोतीलाल चौधरी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष पप्पू पांडेय ने पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा दिया। नए समिति के गठन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए मोतीलाल चौधरी, सचिव सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष परवीन बक्शी को चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साव एवं राजकुमार राम को बनाया गया। वहीं निगरानी समिति का विस्तार करते हुए प्रभाकर पाठक एवं अजय कुमार राम राज को बनाया गया।
नव नियुक्त अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आमंत्रित भी किया जाएगा। वहीं एक दिन माता का जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में दिवाकर पाठक, मणिलाल चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद, इंद्रदेव रजवार, वीरेंद्र सिंह, पूजा समिति के पूर्व सचिव रुपेश कुमार, अजीत चंद्रवंशी, टुनटुन सिंह, मुकेश बक्शी, सिकंदर केशरी, वनबिहारी कुमार, युगल किशोर साव, दीपू सिंह, मनोज केशरी, विनोद पांडे कई ग्रामीण उपस्थित थे।