Chatra News: राज्य के पूर्व माननीय मंत्री सत्यानन्द भोगता आज एक दिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुँचे। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम गजवा में पूर्व मुखिया स्व. चन्द्रिका यादव जी के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रधांजलि सभा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
कार्यक्रम में कई गणमान्यों ने श्रधांजलि सभा को सम्बोधित किया एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उक्त श्रधांजलि सभा में बिहार विधानसभा माननीय विधायक सतीश दास जी, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला जी, प्रदेश अध्यक्ष राजद महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रश्मि प्रकाश जी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव जी, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव जी, जिलापरिषद अध्यक्ष ममता देवी, पूर्व जिलापरिषद सदस्य अरुण यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष खेदू यादव जी, राजद युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार पूर्व मुखिया रोहित यादव, दीपक यादव समेत सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।