- एस कार्यालय का किये निरीक्षण,समाहरणालय परिसर में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
Chatra News: सोमवार को आई जी माइकल राज एस बोकारो चतरा पहुंचे,उनके चतरा आगमन पर आरक्षी अधीक्षक विकास पांडेय के नेतृत्व में उन्हें समाहरणालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उन्हें आरक्षी अधीक्षक श्री पांडेय ने बुके देकर स्वागत किया।बताते चलें की आई जी माइकल राज एस दो दिवसीय दौरे में चतरा पहुंचे और सोमवार को चतरा एस पी कार्यालय का निरीक्षण भी किए।उसके बाद विभाग के साथ बैठक चतरा में अपराध और उग्रवाद पर किये जा रहे कार्य की समीक्षा किये।
मंगलवार को सदर थाना का भी निरीक्षण करेंगे।बैठक में भी उग्रवाद और अपराध के साथ साथ पोस्ता विनष्टीकरण का भी निरीक्षण किये।मौके पर चतरा एस डी पी ओ सन्दीप सुमन,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा,सिमरिया एस डी पी ओ के अलावा सभी पुलिस पदाधिकक़री मौजूद थे।