Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsChatra News: चतरा सदर SDM ने जिले के प्रसिद्ध तमासिन झरना का...

Chatra News: चतरा सदर SDM ने जिले के प्रसिद्ध तमासिन झरना का किया निरीक्षण

  • तमासिन जलप्रपात आने वाले सैलानियों के लिए सुरक्षा का रहेगी पुख्ता इंतजाम
  • पिकनिक स्पॉटों में नए शाल का उमंग सादगी के साथ मनाएं:-एस डी एम
  • तमासिन में पत्थर की नक्कासी कोई बढियां कारीगर का कराता है एहसास
  • मनचलों की हुड़दंग पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

Chatra News: झारखण्ड बिहार के सुप्रशिद्ध पिकनिक स्पॉट और मनमोहक झरना तमासिन जलप्रपात में नए वर्ष के मौके पर काफी भीड़ लगती है।जिसमे झारखण्ड के अलावा बिहार से भी तमासिन झरना के दीदार के लिए लोग आते हैं।एक जनवरी को लगने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सख्त है।मंगलवार को तमासिन जलप्रपात में चतरा सदर के एस डी एम जहूर आलम ने सुरक्षा ब्यवस्था के जायजा लेने पहुँचे और तमासिन कि वादियों का नजारा को देखा।निरिक्षन के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रशासन को पहली जनवरी को सुरक्षा ब्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

Chatra News: Chatra Sadar SDM inspected the famous Tamasin waterfall of the district

श्री आलम ने कहा कि तमासिन हो या हरियोखार झरना,सभी जगह पहली जनवरी को सुरक्षा का ब्यापक प्रबन्ध रहेगा।मनचलों पर पैनी नजर भी प्रशासन रखेगी।तमासिन में खतरा वाले स्थान में किन्ही को सेल्फी लेने और बड़ी खाई में स्नान करने की मनाही भी किये हैं।श्री आलम ने आगे कहा कि हुड़दंग करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।रास्ते मे भी जगह जगह पुलिस प्रशासन रहेगी।जिसके लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है।मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार गोप,थाना से दिनेश पांडेय,नरेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

Chatra News: Chatra Sadar SDM inspected the famous Tamasin waterfall of the district

*पत्थरों पर बनी है अच्छी नक्कासी:-*तमासिन झरना में दो पहाड़ो के बीच से गिरता हुआ झरना और उस पचखतर फिट के ऊपर से गिरता पानी से बने पत्थर पर नक्कासी देखते बनता है।पत्थर पर बना नक्कासी मानो कोई अच्छे अच्छे कारीगर को उस तरासने में वर्षो लगा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular