- भुक्तभोगी की पत्नी की शिकायत पर मामला हुआ दर्ज
Hazaribagh News: कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के अपहरण मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन सभी आरोपियों पर अपहरण और हत्या करने का आरोप है। अनवर खान उर्फ मुन्ना खान की पत्नी, तमन्ना खातून की शिकायत पर कटकमसांडी थाने में मामला दर्ज किया गया।
कटकमसांडी कांड संख्या 277 के तहत विभिन्न धाराओं में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, अनवर खान उर्फ मुन्ना खान एक जमीन कारोबारी है और उसने आरोपियों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये लेने का मामला सामने आया है। इसी मामले को लेकर उनका अपहरण किया गया था।
रविवार सुबह लगभग 11 बजे, कटकमसांडी थाना क्षेत्र के छलटा गांव के रहने वाले अनवर खान उर्फ मुन्ना खान को अपहरण करके ले जा रहे स्कॉर्पियो सवार आरोपियों को इचाक पुलिस ने डुमरांव के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनवर खान को सुरक्षित बरामद भी कर लिया था।
कटकमसांडी थाना प्रभारी राज बल्लभ ने बताया कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार चालक सहित सात आरोपी अनवर खान के घर पहुंचे और उनके साथ-साथ उनकी पत्नी तमन्ना खातून, पुत्र मुजम्मिल, और तीन पुत्रियां – मरियम, टाकीश और लड़ो के साथ मारपीट की। आरोपियों ने बेहोशी की स्क्रैप छिड़ककर अनवर खान को हाथ-पांव बांधकर स्कॉर्पियो की सीट के नीचे डालकर ले जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्य करते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को सूचित किया।
कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभभ कुमार की सूचना के बाद, इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने डुमरांव के पास स्कॉर्पियो में सवार सभी आरोपियों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, घटना में शामिल इचाक धर्मू गांव के फिरोज आलम, बंटी आलम, राज आलम, सरफराज आलम, आदिल असगर, और जेबा को पुलिस ने एक धारदार चाकू, दो मोबाइल सेट (जिसमें सिम नहीं लगा था) और एक देसी का स्क्रेप बरामद किया है।