- नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल एक नाम नहीं, बल्कि देशभक्ति, साहस और आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं : रोहित सिंह
Barhi News : बरही देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जन्म तिथि के शुभ अवसर पर पराक्रम दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों के अलावा सभी शिक्षकों ने नेताजी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य रोहित सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल एक नाम नहीं, बल्कि देशभक्ति, साहस और आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं। उनके विचार और जीवन हमें यह सिखाते हैं कि कड़ी मेहनत, निडरता और सही दिशा में प्रयास से हम असंभव को भी संभव बना सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नेताजी से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के शिक्षकों शुभम पांडे और अमरजीत पांडे ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा ली।