Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon News: नकुल महतो ने चापाकल लगवाया

Barkagaon News: नकुल महतो ने चापाकल लगवाया

Barkagaon News: जीसस मिशनरी सोसायटी ऑफ कर्णपुरा के सेक्रेटरी नकुल महतो के नेतृत्व में सीकरी मल्हार टोली में चापानल लगाकर ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का निदान करने का प्रयास किया गया । इस संबंध में नकुल ने कहा कि पूर्व से गांव वाले पेयजल की समस्या के कारण नदी व नाले की पानी पीने को मजबूर थे ।इसकी शिकायत मुझे मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुए सोसाइटी की ओर से चापानल लगाया गया।लोगों को साफ पेयजल मिलना शुरू हो गया है । आम गरीब लोगों की सेवा करने से ही पुण्य प्राप्त होता है।

चापाकल शुरू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई । उद्घाटन के मौके पर द्वारिका मल्हार, छोटन मल्हार ,मोहन मल्हार, मंगल मल्हार ,जय धन मल्हार, तिलेश्वरी देवी, मंजू देवी, कुंती देवी ,गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी ,रोशन देवी, सुनी देवी ,आरती देवी ,फुलवा देवी, फूल कुमारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular