Barkagaon News: बड़कागांव रेंज ऑफिस के पास कार्यक्रम निधि लिमिटेड के तत्वाधान में संचालित बैंक में अध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें बैंक से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां पत्रकारों के माध्यम से ग्रामीणों को दी गई हैं। अध्यक्ष रंजीत ने पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि बैंक सुचारू रूप से चल रहा है , मैच्योरिटी पूरा होने के पश्चात उन्हें जमा राशि दी जा रही है।
बैंक के सदस्यों के द्वारा नए खाताधारक भी बनाए जा रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट, रनिंग खाता , ऋण से संबंधित कार्य भी किए जा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से देवदीप कुमार , बालकृष्ण कुमार, महेंद्र पांडे, के अलावा कई लोग उपस्थित थे।