Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : रेन्बो स्कूल में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस...

Barhi News : रेन्बो स्कूल में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार और दृष्टिकोण प्रेरणादायक : सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा

Barhi News : बरही के शिवपुर गडलाही स्थित रेन्बो स्कूल में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा सहित स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। इसके बाद स्कूल के छात्रों ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके योगदान पर आधारित भाषण, कविताएं और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। छात्रों ने उनके तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे प्रेरणादायक नारे को याद करते हुए उनके साहस और नेतृत्व की प्रशंसा की।

इस मौके पर निदेशक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस न केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, बल्कि उनके विचार और दृष्टिकोण आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। उनके बलिदान और संघर्ष को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों को देशभक्ति और नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने की प्रेरणा दी। मौके पर शिक्षकों में गौरी शंकर, प्रवीण कुमार, ऊषा यादव, पंकज कुमार, सुधा यादव, रिंकी कुमारी, शिवानी जायसवाल, अंशु कुमारी, प्रीति कुमारी, सुजीत कुमार, स्वाती कुमारी, मानसी कुमारी, विनय कुमार, सकलदेव यादव, सतीश कुमार, मानसी केशरी, अरमान आलम, रानी कुमारी, शैलवी कुमारी सहित ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular