Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsMayurhand News: सुराही मोड़ होटल के समीप हरा पेड़ को काट रहें...

Mayurhand News: सुराही मोड़ होटल के समीप हरा पेड़ को काट रहें हैं लोग

Mayurhand News: पर्यावरण संतुलित रहे, इसके लिये पौधे लगाये जातें हैं. फलदार व छायादार पौधे को पेड़ बनने में वर्षों समय लग जातें हैं. वहीं हजारीबाग-इटखोरी मुख्य पथ पर सुराही मोड़ होटल के समीप होटल की सुंदरता व परिसर को बड़ा करने के ख्याल से महुआ के हरा-भरा पेड़ व अन्य पेड़-पौधे को काट दिया जा रहा है. होटल परिसर में कई पेड़ को काट दिया गया है. दो दिन पहले होटल के सामने सड़क किनारे महुआ पेड़ की डाली को काट अब लोग पेड़ को काटने की फिराक में हैं. होटल में वाहन पार्किंग करने को लेकर पेड़ को काटा जा रहा है. इसकी जानकारी न तो पथ विभाग को है और न ही वन विभाग को नही है. होटल संचालक ने बताया कि पेड़ काटने से संबंधित जानकारी मुझे नही है.

अवैध पार्किंग स्थल बना सुराही मोड़.

सुराही मोड़ इनदिनों अवैध वाहन पार्किंग स्थल बन गया है. जहां दर्जनों वाहन दिन रात खड़े रहते हैं. कई वाहन चालक सड़क किनारे अपनी वाहन खड़ा कर छोड़ देते हैं. जिसके कारण हमेशा घटना-दुर्घटना की भय बनी रहती है. कई मर्तबा यहां दुर्घटना घट चुकी है. पुलिस ने कई बार होटल संचालक को मुख्य सड़क किनारे वाहन नही लगवाने की नसीहत भी दे चुकी है. बावजूद लोग निर्भीक व बेफिक्र होकर वाहन लगाते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular