Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025: बचे हैं सिर्फ तीन दिन, तैयारियां...

Hazaribagh News: सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025: बचे हैं सिर्फ तीन दिन, तैयारियां जोरों पर

  • सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके भाई, बेटा और पत्नी सहित उनके समर्थकों ने तैयारी में झोंक दी पूरी ताक़त

Hazaribagh News: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आगामी 02 फरवरी 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाले सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। अब महज़ तीन दिन ही शेष हैं और हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना अहम योगदान दे रहें हैं। सांसद मनीष जायसवाल के अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, उनके भाई प्रशांत जायसवाल उर्फ़ राजा, निशांत जायसवाल उर्फ़ राजू, इकलौता बेटा करण जायसवाल सहित सांसद प्रतिनिधि और सांसद सेवा कार्यालय से जुड़े लोगों के अलावे उनके शुभचिंतक दिनरात एक किए हुए हैं।

विवाह स्थल हजारीबाग स्टेडियम (कर्ज़न ग्राउंड) को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। यहां पार्किंग, अतिथियों और बारातियों का स्वागत, पार्किंग, भोजन व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। हजारीबाग स्टेडियम में दो मंच एक अतिथियों के लिए और दूसरा पंडित जी एवं कला जत्था टीम के लिए निर्माण किया जा रहा है। 101 जोड़ों के लिए अलग- अलग 101 बेदियों का निर्माण किया जा रहा है। जहां जयमाला और शादी रचाई जाएगी। 101 जोड़ों के शानदार बारात निकालने की तैयारी है जिसके लिए विशेष प्रभारी बनाया गया है। कुल मिलाकर यह सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 हजारीबाग की धरती पर ऐतिहासिक होगा और जहां 202 वर- वधू की एक एक नई जिंदगी की शुरुआत होगी वहीं उनके इस सामूहिक विवाह उत्सव का 50 हज़ार से अधिक लोग गवाह बनेंगे। दूल्हा पक्ष के लोगों को सिमरा रेस्ट हाउस के समीप स्थित अपकमिंग जीडी गोयनका स्कूल में और कन्या पक्ष के लिए सनराइज इन में ठहरने का इंतजाम किया गया है।

उक्त कार्यक्रम को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि समाज के अत्यंत जरूरी पहलू में सहयोग करते हुए मैंने दूसरी बार हजारीबाग की धरती पर सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया है और आगामी 02 फरवरी 2025 को यह मूर्त रूप लेने जा रहा है। सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 के तहत 101 जोड़ों का विवाह पूरे धूमधाम से हजारीबाग स्टेडियम में संपन्न होगा। उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता से इस उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इसे ऐतिहासिक और सफल बनाने का अपील भी किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular