Tuesday, March 18, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: डी एस ई के निर्देश पर जांच टीम पहुंची बिरलुटुदाग...

Kanhachatti News: डी एस ई के निर्देश पर जांच टीम पहुंची बिरलुटुदाग प्राथमिक विद्यालय

  • विद्यालय का किया जांच, सत्य पाया गया अखबार में छपी खबर
  • स्कूल में गड़बड़ी करने वाले शिक्षक नहीं बख्से जाएंगे:-डी एस ई

Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया पंचायत के सूदूरवर्ती गांव बिरलुटुदाग में अवस्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हेडमास्टर द्वारा स्कूल में ठीक से नहीं पढ़ाने,हेडमास्टर पर शराब की नशा में रहने एवं ग्रांट राशि की पैसे को खर्च नहीं करने एवं तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों या अभिभावक की बैंक एकाउंट बी आर सी में नहीं जमा करने के कारण ड्रेस की राशि खाता में नहीं जाने का मामला अखबार में प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच का आदेश कान्हाचट्टी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सूरज उरांव को दिए।

उसके बाद सूरज उरांव ने बी आर पी पंकज रंजन पाठक एवं सी आर पी सुबोध सिन्हा ने गुरुवार को विद्यालय पहुंच कर अखबार में छपे और वायरल विडीयो का सत्यता की जांच करने पहुंचे।जिसमे जांच के बाद बी पी ओ सूरज उरांव ने कहा कि उक्त विद्यालय के हेडमास्टर नवल कुमार मिश्रा की जांच रिपोर्ट जिला को भेजा गया है।आगे की कार्रवाई जिला करेगी।इधर बी आर पी पंकज रंजन पाठक ने बताया कि ग्रामीणों ने भी शिक्षक को स्कूल में शराब के नशा में होने की बात कही।वहीं ग्रांट राशि का पैसे के लिए भौचर भी नहीं जमा किया है।

इधर जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी प्रसाद ने बताए कि जांच रिपोर्ट मंगवाया गया है,जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।वैसे स्कूल में शिक्षक शिक्षा का दान करें,स्कूल में गड़बड़ी करने वालों को नहीं बख्सेगे।बताते चलें कि गुरुवार की अंक में अपेम लाईव अखबार में खबर छपी थी कि कान्हाचट्टी प्रखंड के बिरलुटुदाग स्कूल है भगवान भरौसे।

RELATED ARTICLES

Most Popular