Tuesday, March 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : टीबी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण...

Barhi News : टीबी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Barhi News : बरही अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें बरही एवं पदमा प्रखंड के 78 जेएसएलपीएस की महिलाएं शामिल हुई। मौके पर डीएस प्रकाश ज्ञानी व बीपीएम नारायण राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं को डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि केंद्र एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत पूरे भारत वर्ष 2025 तक टीबी रोग की उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले में टीबी मरीजों की खोज हेतु 100 दिनो का कैंपिंग कार्यक्रम किया जा रहा है।

इस दौरान डायबीटीज पीड़ित, दुबला पतला कुपोषित शरीर वाले, 60 साल से अधिक उम्र, धूम्रपान व शराब का सेवन करने वाले, विगत 3 वर्षों से टीवी मरीज के संपर्क में रहने वाले एवं विगत 5 वर्षों से टीवी पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर सहिया के माध्यम से नजदीकी बलगम जांच केंद्र में जांच करवाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं संक्रमित पाए जाने पर इलाज करवाने हेतु प्रेरित करेंगे। सरकार द्वारा टीवी का इलाज करने वाले मरीजों को प्रतिमाह ₹1000 इलाज खत्म होने तक सहायता के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। मौके पर सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर बिजेंद्र सोनी, महादेव राम एवं सुधांशु कुमार समेत दर्जनों अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular