- खिलाड़ियों का पंजीयन 10 तक एवं 11 जनवरी को लगेगी खिलाड़ियों की बोली
- कमेटी का हुआ गठन,बद्री अध्यक्ष,पप्पू सचिव एवं गुज्जुन बने कोषाध्यक्ष
Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि कान्हाचट्टी प्रीमियर लीग सीजन थ्री का आयोजन जो होने जा रहा है।इस आयोजन को सफलता को लेकर बुधवार को बी के प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सबसे पहले कमेटी का विस्तार किया गया।जिसमे बक्चुम्बा मुखिया पति बद्री दांगी को अध्यक्ष,कोल्हैया गांव निवासी पप्पू विश्वकर्मा को सचिव एवं डोंडागड़ा निवासी अवधेश कुमार सिंह उर्फ गुज्जुन को कोषाध्यक्ष चुना गया।वहीं कृष्णा पासवान, नवल सिन्हा,प्रकाश राम को संरक्षक बनाया गया तथा निगरानी समिति में दर्जनो लोगो को रखा गया है।
बैठक में कुछ बिंदुओं पर निर्णय भी लिया गया जिसमें 10 जनवरी तक पंजीयन की तारीख निश्चित किया गया।उसके बाद 11 जनवरी को खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी।इस क्रिकेट मैच में कुल आठ टीमें भाग लेंगी,जिसके लिए आज ही दो ग्रुप में बांटा गया जिसमे ग्रुप ए एवं ग्रुप बी है।आज की बैठक में मुख्य रूप से राजेश दास,कमांडो रजक,उदय चन्द्रवँशी,राकेश सिंह, छोटु सिंह, पंकज सिंह, पप्पू विश्वकर्मा, विनय सिन्हा,सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।