- अनजान व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी आपको बना सकता है कंगाल, ना उठाए अनजाने वीडियो कॉल
Hazaribagh News : साइबर जागरुकता के दूसरे दिन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत और साइबर थाना के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में साइबर थाना के पदाधिकारी और ग्राहक पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य निकीता कुमारी ने किया। गणित शिक्षक गिरिश कुमार रजक ने मंच का संचालन किया।
विषय प्रवेश कराते हुए जिला सचिव बब्लु कुमार ने ग्राहक पंचायत का कार्य और उद्देश्य से अवगत कराते हुए साइबर के मकड़ जाल में फंस रहे युवा वर्ग की जानकारी दी। बताया कि ग्राहक पूरा विश्व है जन्म लेने से मरण दिवस तक ग्राहक की उपयोगिता रहती है। ग्राहक पंचायत ग्राहको की पंचायत करती है और ठगी होने पर ग्रहकों का मार्गदर्शन भी करती है। साइबर थाना के विशेषज्ञ दारोगा सुजीत कुमार ने साइबर पर बोलते हुए कहा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोग अपनी दोस्तों की सूची बढ़ा रहे है। फॉलोवर्स बढ़ा रहे है, परंतु यह आपको भारी पड़ सकता है और अनजान व्यक्ति से दोस्ती बढ़ाना, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना आपको कंगाल बना सकता है। हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले थानों में आवेदन का जिक्र करते हुुए ठगी के प्रकार की जानकारी दी। एपीके, केपीके नाम के तरह आने वाले अनजान लिंक और व्हाटसएप वीडियो कॉल के प्रति जागरुक किया।
एटीएम के माध्यम से होने वो फ्रॉड की जानकारी भी साझा की। बताया कि ठग आज उन एटीएम में ग्राहकों को अपना शिकार बना रहे है, जहां सुरक्षाकर्मी नहीं होेते है। बताया कि जब भी पैसा निकाले यह सुनिश्चित करे की आपके पीछे कोई आपकी गतिविधि तो नोट नहीं कर रहा। या फिर आपकेे द्वारा डाली जाने वाली पीन तो नहीं देख रहा है। सुरक्षा गार्ड के अलावा अन्य किसी से सहायता नहीं लेने की अपील की और कहा कि समस्या होने पर तुरंत 112 या 100 नंबर को इसकी सूचना दे। साइबर विशेषज्ञ दारोगा दीपक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि ठगी होने पर सबसे पहले टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराए। कार्यशाला को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संबोधित किया और बताया कि वे इसी जिला स्कूल के छात्र रहे है और उन्हें आज अपने हीं विद्यालय में अतिथि बनकर संबोधित करने का मौका मिला है। ग्राहक पंचायत और उसके अभियान, ग्राहक आंदोलन और देश भर में ग्राहक को लेकर चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। कहा कि पैगाड़ा चौक स्थित न्यू भंडारी मेडिकल में ग्राहक से संंबंधित परेशानी, ठगी होने पर सूचना दिया जा सकता है।
साइबर ठगी के बाद पैसा हो जाए फ्रीज तो कोर्ट जाकर कराए रिलीज : दीपक कुमार
साइबर विशेषज्ञ सह दारोगा दीपक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की ठगी होने के अगर 24 घंटा के भीतर सूचना देकर कार्रवाई की जाए तो शायद आपका पैसा बच सकता है। पैसा फ्रीज हो जाए तो पुलिस के भरोसा छोड़ना नहीं है बल्कि कोर्ट जाकर पैसा को विधिवित रिलीज कराना होता है। बताया कि साइबर सेल में आनलाईन, आंफलाईनन के साथ साथ टोल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।