Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: भाजयुमो ने मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों...

Hazaribagh News: भाजयुमो ने मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों को दिलाया भाजपा का सदस्यता

  • हजारीबाग सांसद ने फीता काटकर किया कैंप का उद्घाटन,कहा अभियान राज्य में जनसंपर्क को सुदृढ़ करने और समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने का एक उत्कृष्ट प्रयास

Hazaribagh News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखण्ड प्रदेश में संचालित सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को भाजयुमो द्वारा प्रदेश स्तर पर मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भाजयुमो हजारीबाग द्वारा कुलपति आवास के निकट विशेष कैनोपी स्टॉल लगाकर भाजयुमो हजारीबाग द्वारा मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और इस कार्यक्रम के प्रभारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष पुजा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने सदस्यता अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान राज्य में जनसंपर्क को सुदृढ़ करने और समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। एवम यह कार्यक्रम प्रदेश को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में विशेषरूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौड़, के. पी. ओझा, नरेंद्र गुप्ता, टोनी जैन, दीपक मेहता, विनोद झुनझुनवाला, शिवपाल यादव, शशांक शेखर, आशुतोष तिवारी, बालकिशन कुमार, मनीष मेहता, अपराजिता तिवारी, बसंत मेहता, आशीष सोनी, रंजन चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता, और समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई ।

अरविंद चाय दुकान में सांसद ने ली चाय की चुस्की, कार्यकर्ताओं संग किया चर्चा

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल को जहां भी मौका मिलता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल का लोकल” अभियान को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उनकी सादगी और साफगोई उनके दिनचर्या के माध्यम से लोगों को देखने को मिलती ही है लेकिन भाजयुमो के मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम के दौरान शहिद निर्मल महतो पार्क के समीप स्थित पहुंचे तो यहां एक टफरी के रूप में स्थित अरविंद चाय दुकान पर कुल्हड़ पर चाय की चुस्की का आनंद लिया और यहां चाय की चुस्की के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं और लोगों से विभिन्न मुद्दे पर लम्बी चर्चा- परिचर्चा की। सांसद मनीष जायसवाल ने अरविंद दुकान के चाय की स्वाद की सराहना की और कहा कि स्वरोजगार से जुड़े ऐसे युवाओं को सहयोग, समर्थन जरूर करना चाहिए और उनका प्रोत्साहन करना चाहिए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular