Saturday, January 25, 2025
HomeHindiChatra News: पिता के 17 वीं पुण्यतिथि पर पुत्रों ने तीन सौ...

Chatra News: पिता के 17 वीं पुण्यतिथि पर पुत्रों ने तीन सौ गरीबो को ओढ़ाया कम्बल

  • गरीबो को मदद करना उद्देश्य था मेरे पिता जी का : नरेश

Chatra News: बुधवार को मोक्तमा गांव निवासी शशि भूषण प्रभात उर्फ नरेश सिंह ने अपने पिता स्व.इंद्रदेव सिंह के 17वी पूण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव मोकतमा एवम चतरा आवास पर 300 तीन सौ असहाय निःशक्त एवं गरीब बृद्ध जनों के बीच कम्बल का वितरण कर पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।श्री सिह ने बताया कि हमारे पिताजी का हमेशा गरीबो एवं असहायों को मदद करने की प्रव्रीति रही थी।

वे कहा करते थे कि गरीबो एवं असहायों को मदद करने से सबसे बड़ा पुण्य मिलता है। आगे नरेश सिह ने कहा कि मेरे पिताजी के कृपा से हम और हमारा परिवार खुशहाल है।उन्होंने बताया कि अपना गांव मोक्तमा एवं चतरा दोनों जगहों पर प्रत्येक वर्ष आठ जनवरी को पिता जी के पुण्य तिथि पर गरीबो को कम्बल का वितरण कर पिता जी के सपनो को साकार करता हूँ।मौके पर नरेश सिंह के अलावा ललन सिंह,सभी भाई मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular