- मनरेगा कार्य प्रभावित,मोनेटरिंग के अभाव में समय पर मजदूरों का नहीं हो रहा है डिमांड
Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के त्यागपत्र के बाद बी पी ओ का पद पिछले दस माह से रिक्त पड़ा है।जिसके कारण मनरेगा कार्य प्रभावित हो रहा है।मनरेगा के कार्य को प्रखंड स्तर पर बी पी ओ ही मोनेटरिंग करते हैं,लेकिन पिछले दस माह से रिक्त पड़े पद के कारण मनरेगा का कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है।
मजदूरों का डिमांड समय पर नहीं हो पाना और कार्य की जिओ टैग जो बी पी ओ स्तर से होता है उसका प्रभावित ज्यादा हो रहा है।बताते चलें कि कान्हाचट्टी प्रखंड में राजीव रंजन बी पी ओ के रूप में थे जिन्होंने पिछले वर्ष अठारह मार्च दो हजार चौबीस को अपने पद नौकरी से त्यागपत्र दे दिए थे।उनके स्टीफ़े के बाद आज तक किसी बी पी ओ का पोस्टिंग नहीं हुआ है।प्रखंड स्तर से पन्द्रहवें वित के प्रखंड समन्वयक को प्रभार मिला है लेकिन उन्हें भी 15वें वित्त में दो प्रखंड का चार्ज मिल चुका है।ऐसे में मनरेगा का कार्य प्रभावित हो रहा है।कान्हाचट्टी प्रखंड के ग्रामीणों ने उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त से मनरेगा के बी पी ओ भेजने का मांग किया है।