- एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मृतक के परिजनों को सौंपा चेक
- जिनका बैंकों में खाता है सभी लोग बैंक से कम खर्च में दो-दो लाख का कराएं बीमा:- प्रसून
Chatra News: बुधवार को चतरा स्थित साईं रेसीडेंसी होटल में एक कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय स्टेट बैंक ने कई लोगो को बैंक द्वारा कराए गए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री एस बी आई बीमा योजना के तहत दो-दो लाख रुपये का मृत्यु दावा का भुगतान किया गया।जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक परसून्य कुमार मुख्य अतिथि थे।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री प्रसून ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का चेक आर एम के हाथो पी एम जे जे बी वाई एवं पी एम एस बी वाई के तहत दिया गया।
बताते चलें की नाइकी हेसाग गांव के अजय सिंह के पुत्र को दो लाख का चेक एवं जमरी बक्सपुरा गांव के कामेश्वर प्रजापति के पुत्र को दो लाख का चेक दुर्घटना में मृत्यु के बाद दिया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आर एम प्रसून कुमार ने कहा कि हम सभी को यह पता हक़ी कि एक दिन मरना है मृत्यु निश्चित और मृत्यु भी कई लोगो को सड़क दुर्घटना या अन्य दुर्घटना में मौत होता है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा कम पैसे में बीमा का लाभ बैंकों में जिनका खाता है उसका बीमा होता है।चार सौ छत्तीस एवं एक बीस रुपए में दो लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाता है।उन्होंने बैंक के सभी ग्राहकों को उक्त दोनों बीमा से लाभान्वित होने को कहा है।
अजय सिंह का सीएसपी चिरिदिरि के द्वारा बीमा किया गया था। उन लोगों को दो लाख रुपये का चेक दिया गया। तथा दूसरा कामेश्वर प्रजापति जेएमआरआई जिनका दुर्घटना में मौत हुआ था स्टेट बैंक के द्वारा या इंश्योरेंस किया गया था। मौके पर निम्नलिखित लोग उपस्थित थे।जिला कोड़ीनेटर रोशन कुमार,ब्रांच मैनेजर जितेंद्र चौधरी सीसी अशोक कुमार सिंह तथा सभी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मौजूद थे।