Chatra News: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को चतरा जिला कार्यालय में संविधान गौरव दिवस को लेकर संगोष्ठी सह चुड़ा दही तिलकुट का आयोजन किया गया अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने की, संचालन महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने किया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बिधायक डॉ नीरा यादव शामिल थी उन्होंने कहा कि संविधान को कांग्रेस लगातार अपमानित करती आ रही है. कांग्रेस व उसके सहयोगी दल भारत के संविधान का राजनीतिकरण कर रहे हैं. कहा कि भाजपा मानती है कि देश की सांस्कृतिक, शास्त्रों, लोकमान्यताओं, परंपराओं, प्रकृति और नियति राष्ट्र व व्यक्ति के जीवन यात्रा के लिए डॉ भीम राव आंबेडकर के नेतृत्व में महापुरुषों ने संविधान का निर्माण किया।
बिधायक उज्वल कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को आर्थिक रुप से जोड़ने के लिए डॉ आंबेडकर के नाम से ऐप लांच किया है! जिलाध्यक्ष ने विस्तार से दीजानकारी जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने संविधान गौरव दिवस को विस्तार से समझाया. संगोष्ठी में चतरा के विधायक जनार्दन पासवान, प्रदेश कार्यसमिती प्रदीप सिंह, अच्छेवट पाण्डे, अमित साहू, कपिल पासवान, आदि ने भी अपने विचार रखे!सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति के सभी सदस्य, जिले के सभी मंडल अध्यक्ष गण शामिल हुई ।