Sunday, February 2, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: सड़क हादसे में जारंगडीह के युवक की मौत, दो...

Bishnugarh News: सड़क हादसे में जारंगडीह के युवक की मौत, दो घायल

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ गोमियां रोड में गझंडी के पास रविवार को सड़क हादसे में बाइकसवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक में बैठे अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक शाहबुद्दीन अंसारी (17) बोकारो जिला के जारंगडीह के रहने वाले थे। घायलों में जारंगडीह निवासी निखिल सिंह (15) पिता अमरेन्द्र सिंह तथा रोहन कुमार (14) पिता दिनेश कुमार शामिल हैं।

बताया जाता है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर जारंगडीह से कोनार डैम घूमने आए थे। वापस लौटने के क्रम में नरकी की ओर से आ रही एक बोलेरो ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे शाहबुद्दीन अंसारी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। वहीं, निखिल सिंह एवं रोहन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरोे चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते हीं विष्णुगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से विष्णुगढ़ सीएचसी भेजा। इनमें निखिल सिंह की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसबीएमसीएच हजारीबाग रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो एवं बाइक को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है

RELATED ARTICLES

Most Popular