TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के खैरा और सिंझुआ में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने किया। उनके साथ बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज,सी डी पी ओ नीलू रानी,एल एस सरस्वती घोषाल,मुखिया कुमारी माधुरी, पंसस विनय दास,वार्ड सदस्य अरविंद केशरी मौजूद थे। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के दस साल बीतने पर केंद्र में बेटी और उनकी मां के हाथों पौधारोपण करवाया गया।
शिझुआ में बेटी श्रुति, मां सुनीता और खैरा में 14 दिन की बेटी कनक और मां काजल द्वारा पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर सेविका रीता देवी,मंजू देवी समेत अन्य उपस्थित थे।