Saturday, January 25, 2025
HomeLatest Newsविधायक कुमार उज्ज्वल: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं...

विधायक कुमार उज्ज्वल: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें

Chatra News: मॉडर्न ऐज पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक कुमार उज्ज्वल, हजारीबाग गुरुकुल स्कूल के डायरेक्टर प्रभात कुमार व जेएमएम विद्यालय के प्राचार्य मनीष रंजन उपस्थित थे. इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने एलकेजी डिटेक्टर मशीन, यू-टर्न प्रोटेकटीव डिवाइस, यूज ऑफ वेस्ट मेटेरियल, हाइड्रो एलेक्ट्रोसिटी, मॉडर्न ऑर्गेनिक फार्मिंग, प्रोटेक्शन ऑफ क्रॉप्स फ्रॉम एनिमल्स से संबंधित बेहतर मॉडल प्रस्तुत कर उसके उपयोग व उद्देश्य की महत्वपूर्ण जानकारी से अतिथि व अभिभावकों को अवगत कराया. साथ ही झारखंडी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. मौके पर विधायक श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन किया है. बच्चों के मेहनत व जज्बे सम्मानित योग्य हैं. बच्चों के प्रतिभा को निखारने की जरूरत है.

अभिभावक विज्ञान प्रदर्शनी का अनुश्रवण कर बच्चों को सार्थक ऊर्जा दें. गांव के बच्चे पढेंगे, तभी देश विकास विकसित होगा. विद्यालय के सेक्रेटरी प्रदीप राणा, डायरेक्टर वकील अहमद व प्राचार्य जगदेव कुमार ने कहा कि विद्यालय कम खर्च में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संसाधन मुहैया करा रहा है. इस अवसर पर समाजसेवी मनोज राणा, शिवकुमार सिंह, महेंद्र नायक, राशिक सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप साव, रणधीर सिंह, विजय दांगी, अश्वनी सिंह, रविन्द्र सिंह, मुस्लिम अंसारी, राजू राम, शिक्षक जितेंद्र राणा, सुधांशु कुमार, सुनीता राणा समेत कई लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular