Mayurhand News: अलगडीहा शिव मंदिर परिसर में शनिवार को कुशवाहा/मेहता समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष केदार दांगी उपस्थित थे. इस दौरान समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से सोकी गांव निवासी संतोष कुमार मेहता को प्रखंड सचिव बनाया. बैठक में समाज के विकास व उत्थान पर लोगों ने बल दिया. साथ ही 12 जनवरी को जिला मुख्यालय चतरा में आयोजित समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
नवचयनित प्रखंड सचिव ने कहा कि समाज में संगठन को मजबूत करेंगे. साथ ही दबे, कुचले, शोषित, वंचित व गरीबों का आवाज बनेंगे. मौके पर गोपाल मेहता, द्वारिका मेहता, सर्जन दांगी, राजू मेहता, पिंटू मेहता, अनिल मेहता, अनीश मेहता, सुभाष मेहता, अशोक मेहता, बिलटू महतो, परमेश्वर मेहता, सरयू, सुरेश, पंजाबी, विजय दांगी, विनोद दांगी, रामआशीष कुमार समेत समाज के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.