Mayurhand News: पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह के कार्यकाल में मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रोहियों की सहूलियत के लिये उपलब्ध कराया गया बायक एम्बुलेंस की पल्सर बायक को इनदिनों अंचल कर्मी निजी कार्य में उपयोग कर रहें हैं. अंचल कर्मी अमीन नीरज कुमार पिछले छह माह से उक्त बायक को निजी कार्य में उपयोग कर रहें हैं. जिसकी चर्चा क्षेत्र के आम नागरिक भी कर रहें हैं.
मालूम हो कि मयूरहंड में दो बायक एम्बुलेंस सांसद मद से उपलब्ध कराया गया था. जिसका लाभ ग्रामीणों को एक दिन भी नही मिला. फिलहाल एक बायक को एम्बुलेंस से अलग कर उसे निजी कार्य में उपयोग किया जा रहा है.