Bishnugarh News: विष्णुगढ़ गोमियां रोड़ में जमुनियां नदी भास्कर धाम पर बने भव्य सूर्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समेत विविध कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर रविवार को भास्कर धाम में ग्रामसभा की गई। जिसमें पूरे विष्णुगढ़ प्रखंड से लोग शामिल हुए। ग्रामसभा में सूर्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा तीन मई से शुरू होगी। जिसमें अयोध्या तथा बनारस के पंडितों द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा।
इसके लिए यज्ञ कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष आनंद राम, उपाध्यक्ष अजय कुमार साव व बबीता देवी, सचिव नवल किशोर वर्मा तथा कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार बरनवाल उर्फ दीपू भाई मनोनीत किए गए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में भी कई लोगों का मनोनयन किया गया। इसके अलावा चैत शुक्ल प्रतिपदा से 21 दिनों तक पूरे गांव में मांस-मदिरा पर रोक तथा आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर विपिन कुमार सिन्हा, शंकर बर्मन, मिश्रीलाल आजाद, मोहनलाल बरनवाल, सुरेश भगत, जगदीश बर्मन, राजेन्द्र सिंह, गुरु प्रसाद साव, हेमलाल साव, शंकर गोस्वामी, प्रयाग सोनी, संजय कुमार, शशि लाहकार, अजय बरनवाल, वरूण शर्मा, माणिकचंद यादव, अनुप कसेरा, लखन प्रसाद, युगल स्वर्णकार समेत कई लोग मौजूद थे।