Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: बढ़ती ठंड को देखते हुए आठवीं तक के स्कूल 13...

Barhi News: बढ़ती ठंड को देखते हुए आठवीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद

Barhi News: झारखंड समेत उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्यभर के सभी स्तर के केजी से लेकर आठवीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शनिवार को पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया है कि नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।

बता दें कि शीतकालीन अवकाश के बाद कई स्कूल सोमवार से खुलने वाले थे, जबकि कुछ स्कूल तीन जनवरी को ही खुल चुके हैं। लेकिन, शिक्षा विभाग के नए आदेश के बाद सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। पत्र में कहा गया है कि अवकाश के दौरान, प्राचार्य, शिक्षक और कर्मचारी नियमित विद्यालय आकर अन्य दैनिक कार्यों को पूरा करेंगे। यू-डायस प्लस, अपार आईडी जेनरेशन और हाउस होल्ड सर्वे नियमित रूप से करना है। 9वीं से 12वीं की कक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी

RELATED ARTICLES

Most Popular