- जिला मीडिया प्रभारी मो शोएब अख्तर व जिला सचिव सफाउल रहमान बने
- बरही प्रखंड अध्यक्ष बने रिजवान अली
Barhi News: रसोइया धमना स्थित मदरसा जामिया कादरिया बरकातिया में अनुमंडलीय स्तरीय एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता मो तौक़ीर रज़ा और संचालन मो कलीम उद्दीन उर्फ पप्पू ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मो जहाँगीर अंसारी व उनके साथ जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित हुए,जिन्हें माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बात आई कि मोमिन कान्फ्रेंस देश की आजादी के पहले का संगठन है और इस आजादी में बहुत बड़ी किरदार निभाया है,जिसे भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी में कई कुर्बानियां दिया है। लेकिन आये दिन मोमिन कॉन्फ्रेंस को दरकिनार किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष ने अपील किया कि 8 जनवरी 2025 दिन बुधवार को हजारीबाग जिले से सैकड़ो की संख्या में लोग शाही शेख भिखारी के शहीद स्थल पर पहुंच कर खराजे हकीकत पेश करेंगे। उन्होंने सरकार से अपील किया कि शाही भिखारी के जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल की जाए और उनके जन्म दिवस के अवसर पर सरकारी अवकाश की घोषना हो। आगे कहा कि अपराध और नशा से बच्चों को रोकने के लिए हमेशा मोमिन कॉन्फ्रेंस आगे रही है। बैठक में यह भी बात आई कि आज कल के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून की जानकारी देना भी बहुत जरूरी है। बैठक के दौरान मोमिन कांफ्रेंस का बरही से प्रखण्ड अध्यक्ष मो.रिजवान अली को बनाया गया जिन्हें पदाधिकारियों ने सर्टिफिकेट देकर स्वागत किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष मो जहाँगीर अंसारी, प्रदेश महासचिव मो तसउवर अंसारी, मो तौक़ीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मो कलीम उद्दीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मो आफताब आलम, जिला सचिव मो सेराज अंसारी, जिला सचिव मो फिरोज अंसारी, उपाध्यक्ष मो अतहर, जिला संगठन सचिव मो सफाउल रहमान, जिला मीडिया प्रभारी मो शोएब अख़्तर, जिला सचिव मो शमशुल हक, जिला महासचिव मो दस्तगीर आलम, प्रखण्ड अध्यक्ष इचाक प्रखंड अध्यक्ष अनीस अंसारी, चौपारण प्रखंड अध्यक्ष हाजी हफीज, मो तनवीर, शम्सतबरेज, रियाजुल हक, सलीम अंसारी, इंतजार अंसारी, मो आदिल, मो एजाज, मो निजाम, मो समीम, मो सज्जाद, मो शाहरुख,मो अब्दुल अंसारी, मो फिरोज निज़ामी सहित कई लोग उपस्थित थे।