Saturday, January 17, 2026
HomeLatest NewsKanhachatti News: न्यू मून पब्लिक स्कूल में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती...

Kanhachatti News: न्यू मून पब्लिक स्कूल में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को लेकर करवाया बच्चों का प्रतियोगिता

Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड के कान्हाचट्टी बाजार के बगल में चिरिदिरी स्थित न्यू मून पब्लिक स्कूल के बच्चों को बुधवार को तरफ तरह के खेल कम्पटीशन करवाया गया।यह खेल का कार्यक्रम सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर करवाया गया।विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह शास्त्री ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल भी करवाया जाता है।

ताकि बच्चों में बौद्धिक क्षमता के साथ साथ शारीरिक क्षमता का भी विकास हो।उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच एक सौ मीटर दो सौ मीटर दौड़ टॉफी काउंटिंग रेस मार्बल रेस इत्यादि खेल करवाया गया मौके पर इस विद्यालय के अभिभावक राम लखन सिंह, चमेली मिस, एमडी ताबिश, सागर कुमार, गुंजा कुमारी, रूपा कुमारी, रेनू केसरी इत्यादि सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular