Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsTatiJhariya News: नारायणपुर शिव मंदिर से भक्तों का झुंड महाकुंभ के लिए...

TatiJhariya News: नारायणपुर शिव मंदिर से भक्तों का झुंड महाकुंभ के लिए हुए रवाना

TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खैरा पंचायत नारायणपुर शिव मंदिर में भगवान शिव जी की पूजा अर्चना और माथा टेक कर 44 भक्तगण श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज के लिए समाज सेवी प्रविल प्रसाद ने रवाना किया।

प्रविल प्रसाद ने कहा कि नारायणपुर से 44 भक्त श्रद्धालुगण भद्रकाली, महाकुंभ ,अयोध्या धाम सती अनसुईया,ताराचण्डी,चित्रकूट,फटाकशिला सहित अन्य धाम में पूजा अर्चना करेंगे और महाकुंभ के साही स्नान करेंगे भक्त श्रद्धालुगण में जयलाल महतो ,कालेश्वर महतो,महादेव महतो,तालों राणा,लालमणि राणा,कमल महतो ,बुधन महतो,तुलसी महतो,रामेश्वर महतो ,लखन महतो , लीलो महतो, जालो महतो सहित अन्य भक्त गण शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular