Barkagaon News: एच पी पेट्रोल पंप के नजदीक संचालित सरगम इंटरनेशनल स्कूल, बड़कागांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर निशुल्क नामांकन लिया जाएगा। जिसके लिए 26 जनवरी से विद्यालय कार्यालय से नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधन समिति ने दिया। ज्ञात हो की कोरोनाकाल के बाद विद्यालय द्वारा निशुल्क नामांकन की व्यवस्था प्रायः प्रत्येक साल से किया जा रहा है। विपरीत परिस्थितियों में बहुत से ऐसे छात्र हैं जिनकी पढ़ाई पैसों की तंगी की वजह से या तो छूट गया अथवा अभिभावक आर्थिक रूप से कमजोर हो गए।
बच्चों की पढ़ाई को फिर से प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय के द्वारा यह एक छोटा सा प्रयास है। इसके अलावा सरगम इंटरनेशनल स्कूल, पिछले तीन वर्षों से बड़कागांव, हजारीबाग में लगातार बेहतर रिजल्ट दे रहा हैं। मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहेश्वर दांगी, सचिव शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार साव, उपाध्यक्ष सरोज सोनी, उपसचिव शंकर कुमार, निदेशक राजेश कुमार सोनी एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी।