- लखन प्रसाद केशरी के तेरहवां कार्यक्रम में हुए सामिल
Kanhachatti News: झारखंड सरकार में रहे पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता शुक्रवार को कान्हाचट्टी प्रखंड का दौरा किया। कान्हाचट्टी प्रखंड के कान्हाचट्टी बाजार निवासी भाजपा नेता लखन प्रसाद केसरी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री भोक्ता ने कहा कि लखन प्रसाद केसरी की मृत्यु निश्चित रूप से समाज को एक अपूरणीय छती है। उन्होंने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि श्री केसरी बहुत पहले से ही भाजपा के नेता रहे हैं बताते चले की भोक्ता जी कान्हाचट्टी प्रखंड आने के पूर्व चतरा में भी एक शहीद समारोह में भी शामिल हुए।
मौके पर प्रभू दयाल यादव, राकेश सिंह मोहम्मद शेरशाह, भीम सिंह,राजेश दास सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।