Chatra News: मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसियां गांव में धान कुटाई के दौरान मशीन के रोलर में दुपट्टा फंसने से एक लड़की पल्लवी कुमारी (15) की मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. मृतक स्व. अजीत भुईयां की बेटी है.
जानकारी के अनुसार एक घर में धान कुटाई का काम चल रहा था. इस दौरान उसका दुपट्टा अचानक फंस गया. उसके बाद मशीन अपने चपेट में लिया. हादसे में मौके पर उसकी मौत हो गयी.