Tuesday, February 18, 2025
HomeLatest NewsChatra News: शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक

Chatra News: शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक

  • शिक्षा विभाग को दिया गया कई निर्देश

Chatra News: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में शिक्षा विभागीय जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई।
सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा पूर्व में हुए बैठक में दिए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की बिंदुवार जानकारी दी गई।

समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि आदेश देने की प्रवृति को हटाईए काम को त्वरित गति से कराने हेतु प्लान तैयार कर ऑनलाईन/ऑफलाईन बैठक कर सभी संबंधित समन्वय स्थापित करते हुए कार्य पूर्ण करायें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लावालौंग के लेखापाल द्वारा कम व्यय किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निदेश दिया गया कि अपने कार्यशैली में सुधार लायें।

उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, कुन्दा, प्रतापपुर, गिद्धौर, हंटरगंज, चतरा एवं पत्थलगड्डा से सभी कार्यक्रमों में बेहतर उपलब्धि नहीं होने पर कारण पृच्छा करते हुए वेतन बंद करने का निदेश दिया गया। 10 दिनों के अंदर यदि संबंधित आंकडों में सुघार नहीं होता है तो अगली बैठक में कडी कार्रवाई की जायेगी। अगली बैठक 14-15 फरवरी को निर्धारित की गई।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हंटरगंज, सिमरिया, सभी वार्डेन एवं लेखापाल-सह-कम्पयूटर ऑपरेटर के0जी.बी0भी0/जे0बी0ए0भी0 तथा प्रखण्ड संसाधन केन्द्रों के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं लेखापाल-सह-कम्पयूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular