Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon News: वन विभाग ने बड़कागांव वनक्षेत्र में 22 अवैध कोयला खदानों...

Barkagaon News: वन विभाग ने बड़कागांव वनक्षेत्र में 22 अवैध कोयला खदानों को किया डोजरिंग

Barkagaon News: हजारीबाग डीएफओ के निर्देशानुसार हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सहायक संरक्षक अविनाश कुमार परमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है । बड़कागांव वनक्षेत्र अंतर्गत सेहदा तिलैया चपरी में 11, राउत पारा अंतर्गत बेलवा टोंगरी में 3 और, अंबा झरना में 2, रुद्दी अंतर्गत दोबघटवा और गोंदलपुरा में 6 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया। कुल 22 अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया।
मौके पर श्री परमार ने कहा के अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम को लेकर यह करवाई की जा रही है।

अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम को लेकर दो बार डोजरिंग का कार्य वन विभाग के द्वारा किया जाता है। एक तो यह समय है, जब ईंट भट्टों में अवैध कोयला का उपयोग होता है। साथ ही दूसरी बार मार्च अप्रैल के महीने में डोजरिंग का कार्य किया जाता है। अवैध खनन से सरकार के राजस्व का क्षति होता है साथ ही अवैध खनन से माफिया लोगों को तो मोटी कमाई होती है ।लेकिन जो मजदूर खदान के अंदर काम करते हैं उनके जान का भी खतरा बना रहता है। लोग अवैध काम को छोड़ वैध काम करें। वन विभाग के द्वारा निरंतर करवाई जारी रहेगी। इस कार्य में संलिप्त लोगों पर कानूनी करवाई की जाएगी।वहीं कार्रवाई से अवैध कोयला माफिया तथा अवैध कोयला खदान संचालकों में हड़कंप मची हुई है।

मौके पर मुख्य रूप से एसीएफ अविनाश कुमार परमार, खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर अजीत कुमार चौधरी, बड़कागांव वनक्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के सभी वनकर्मी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular