Chatra News: करनी उच्च विद्यालय कि स्थापना दिवस बहुत ही धुम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उज्जवल कुमार दास, विशिष्ट अतिथि सर्व श्री योगेन्द्र नाथ बैठा, पुर्व विधायक, श्री मति सरिता देवी, जिलि परिषद सदस्य, श्री मति किरण देवी, मुखिया, जागेश्वर यादव, 20 सूत्री सदस्य, बाल गोविन्द राम, प्रशासनिक अधिकारी ,से.नि. देव कुमार सिंह, समाज सेवी, शंकर चन्द्रवशी, योग गुरु, डोमन राना, नवल किशोर नवल, भरत साव, सीता राम दांगी, विजय दांगी, पीए , विधायक, प्रो महेंद्र ठाकुर, संजय रजक, मुखिया प्रतिनिधि, भुनेश्वर सिंह, यशवंत सिंह, संतोष दांगी, सतिश दांगी के एलावे क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
श्री उज्जवल कुमार दास बोले कि इस विधालय विकास के लिए जो भी जरूरी होगा इसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। पुर्व विधायक श्री योगेन्द्र नाथ बैठा बोले कि शिक्षा से ही समाज और देश कि विकास हो सकता है। अपने विधायक काल विधालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिए थे।। बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार और एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य और नाटक प्रस्तुत करके सभी को मनमोह लिए। प्रचार्य श्री दशरथ दांगी को विधालय के चौमुखी विकास के लिए सभी लोगों ने प्रशंसा किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिका और विधालय के सभी सदस्यो कि महत्वपूर्ण और अथक प्रयास रहा। मंच संचालन श्री रामफल जी ने किया। कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम बहुत ही सफलता पुर्वक सम्पन्न हुई।