Mayurhand News: सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने भद्रकाली महाविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सह लेखक डॉ महथा राम कृष्ण मुरारी द्वारा लिखी गयी पुस्तक भारत के राज्य और लोकभाषाएं पुस्तक का विमोचन किया.
लेखक ने विधायक को बताया कि पुस्तक पुस्तक विद्यार्थियों के लिये काफी उपयोगी है. मौके पर विधायक श्री कुमार ने उन्हें सराहना की. साथ ही विद्यार्थियों को डॉ महथा द्वारा लिखे गये पुस्तक को अध्ययन करने के लिये प्रेरित किया.