Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत गौरियाकरमा पंचायत के धोबियाटांड़ में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध आरा मशीन के साथ – साथ छह बोटा लकड़ी एवं चिरान पटरा जब्त किया है।
छापेमारी वन प्रक्षेत्र अधिकारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। हालांकि आरा मशीन कौन चला रहा था इस बात की वन विभाग जांच कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। मौके पर वनपाल अमर आनंद सरस्वती, शिशिर मिंज समेत चौपारण के वनकर्मी शामिल थे।