Barhi News: बरहीवासियों को अब जाम से निजात मिलने वाला है। क्योंकि बरही वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बरही चौक, बिलोतिया मोड़ एवं धमना मोड़ के लिए कुल 16 ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए है, जो दो पाली में अपनी ड्यूटी करेंगे।
इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे बरही वासी एवं राहगीरों को इससे काफी राहत मिलेगी। वहीं बरही वासियों ने प्रशासन द्वारा की गई इस सकारात्मक पहल को काफी सराहना कर रहे है।