Gidhaur News: गिद्धौर खेल मैदान में आयोजित गिद्धौर प्रीमियर लीग सीजन 03 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ किया गया । बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जीप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी ने फीता काटकर व बैटिंग कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें अच्छे प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी और खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील खिलाड़ियों से किया। उन्होंने कहा कि इस तरह खेल का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खेल से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। साथ ही खेल हमें अनुशासित होना सीखाता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ी का निखाड़ बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं।