Gidhaur News: गिद्धौर थाना परिसर में नवनिर्मित बजरंगबली के मंदिर का विधिवत उद्घाटन सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर कर दिया गया। मंदिर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के द्वारा फीता खोलकर किया गया। मंदिर उद्घाटन की साक्षी सांसद कालीचरण सिंह,विधायक कुमार उज्जवल के साथ-साथ सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश सिंह बने।
मंदिर उद्घाटन के पश्चात बजरंगबली की प्रतिमा का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा किया गया।जिसके पश्चात पूजा अर्चना शुरू कर दी गई। प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी की भूमिका थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के जीजा बलराम गुप्ता व बहन सोनी गुप्ता ने निभाया। जबकि पुजारी के रूप में शंभू कुमार पांडेय थे। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात मंदिर के शीर्ष पर भगवान भोलेनाथ का त्रिशूल भी स्थापित किया गया। बताया गया की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के पहले पुजारी द्वारा कलश स्थापना करवाई गई। जिसकी पश्चात प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से किया गया। सोमवार की देर शाम को हवन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का समापन हुआ। मंदिर परिसर में बजरंगबली के मंदिर के उद्घाटन एवं प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने से आसपास के ग्रामीण के साथ-साथ पुलिस के जवान काफी खुश थे।वही मंदिर निर्माण के साथ-साथ मंदिर उद्घाटन में यहां भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के प्रति लोगों ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा,पत्थलगड़ा के जिप सदस्य राम सेवक दांगी,मुखिया निर्मला देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा,जिला कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार दांगी,आशीष कुमार,ब्रजेश कुमार सिन्हा,विजय दांगी,यदुनंदन पांडेय सहित थे।