Barhi News: बरही प्रखंड में सोमवार को बसंत पंचमी के सुअवसर पर बरही के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा – अर्चना भक्तिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर बरही के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों समेत विभिन्न मोहल्लों में सैकड़ों स्थानों पर छोटे – बड़े पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जहां मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी क्रम में बरही के लश्करी में भी धूमधाम से सरस्वती पूजा संपन्न हुईं। जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने पूजा अर्चना की। बता दें कि पूजा पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा। पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बरही वा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया जाएगा।