Saturday, January 31, 2026
HomeLatest NewsBarhi News: रसोईया धमना मोड पर ग्लोबल हार्डवेयर का हुआ शुभारंभ

Barhi News: रसोईया धमना मोड पर ग्लोबल हार्डवेयर का हुआ शुभारंभ

Barhi News: प्रखंड अंतर्गत रसोईया धमना मोड़ पर गुरुवार को ग्लोबल हार्डवेयर दुकान खुला। जिसका उद्घाटन संचालक मो. मेहताब आलम के पिता मो. नईम अंसारी, दादा मौलाना इस्लाम, मो. खलील अंसारी, नाना मो. मुस्तकीम अंसारी, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत ईशो सिंह, जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष संजय मेहता, अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के प्रदेश महासचिव मो. रुस्तम, राष्टीय अंसारी एकता संगठन के प्रदेश युवा अध्यक्ष मो. तौकीर रजा, उप मुखिया बीरेंद्र साहू, मो. रज्जाक अंसारी, प्रो. बद्री साहू, विकास सिंह, गुलाब साहू आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि रसोईया धमना मोड़ पर हार्डवेयर का दुकान खुलने से लोगों को अब सहूलियत होगी, बरही बाजार जाना नहीं पड़ेगा। वही मौके पर संचालक मो. मेहताब अंसारी ने बताया कि हमारे दुकान में सुप्रीम कंपनी का पाइप व एंकर और गोल्ड मेडल कंपनी का इलेक्ट्रिक सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। वहीं बताया कि हमारे यहां हार्डवेयर, प्लंबर, इलेक्ट्रिक, पेंट, पुटी और फर्नीचर का भी सामान उपलब्ध है। ग्राहकों के हर जरूरतो का ख्याल रखा जाएगा। मौके पर अर्जुन साहू, राजेश साहू, मो. सेराज, मो. अख्तर अंसारी, मो. मुबारक अंसारी, मो. निजाम अंसारी, मो. इदरीश अंसारी, मो. तबरेज, मो. सेराज, मो. बबलू, मो.गुलाम, मो. सोनू समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular