- वाटर प्युरिफायर के मदद से बालक, बालिका व शिक्षकों को शुद्ध पानी पीने में मिलेगी सहुलियत : डाॅ अखौरी बीणा प्रसाद
महिला समिति हजारीबाग महिला शिल्पकार केंद्र द्वारा दिन शुक्रवार को सिंदूर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में बालक, बालिका व शिक्षकगण के लिए शुद्ध पानी पीने हेतु वाटर प्युरिफाइर लगाया गया। महिला समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी सरिता कुमारी को वाटर प्युरिफाइर भेंट किया। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी सरिता कुमारी ने महिला समिति का बहुत- बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। हजारीबाग समाजसेवी राकेश गुप्ता के पहल से विद्यालय में वाटर प्युरिफायर लगाया गया।
मौके पर सचिव डाॅ अखौरी बीणा प्रसाद ने कहा कि अशुद्ध पानी के सेवन से हैजा, डायरिया एवं टाइफाइड जैसी गंभीर बिमारियों को जन्म देती है। इस गंभीर बिमारियों से बचने के लिए शुद्ध पानी का पीना बेहद जरुरी है। वाटर प्युरिफाइर के मदद से बालक, बालिका व शिक्षकों को शुद्ध पानी पीने में सहुलियत मिलेगी। महिला समिति इस प्रकार की कार्यों में समाज में अग्रणी भूमिका निभाकर संकल्पित होकर सेवारत है। 1970 से महिला समिति सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में कार्य करती आ रही है। सहसचिव नुतन सहाय ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय में इस प्रकार का सहयोग कर पाना महिला समिति के सदस्यों का सौभाग्य है। पानी मानव शरीर का 80% हिस्सा बनाता है। इसलिए आपके स्वास्थ्य और समग्र कल्याण के लिए आवश्यक है। हमेशा शुद्ध पानी पीना बेहद जरुरी है। मौके पर समाजसेवी राकेश गुप्ता ने कहा कि महिला समिति महिला सशक्तिकरण के साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इससे समाज में महिला सशक्तिकरण के साथ समाजसेवा का सकारात्मक बदलाव का संचार होगा।
मौके पर समाजसेवी राकेश गुप्ता, महिला समिति के सचिव डाॅ अखौरी बीणा प्रसाद, सहसचिव नुतन सहाय, कार्यकारणी सदस्य काजल चौरासीया, लता खत्री, संजय कुमार, प्रधानाध्यापिका प्रभारी सरिता कुमारी, प्रेमचंद रविदास, अर्चना कुमारी, ज्योत्सना रंजन, रोहित राम, नुसरत बानो, वर्षा कुमारी, मालती कुमारी, रेखा कुमारी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।